हिमालय बुडवेज व पार्चमेंट सेरेमनी कैंपिंग सेंटर में देसंविवि एवं गायत्री विद्यापीठ की विशिष्ट उपलब्धि
स्काउटिंग
उत्तराखण्ड में गायत्री विद्यापीठ - शान्तिकुञ्ज को स्काउट एवं गाइड के एक अलग जनपद की मान्यता प्राप्त है। इस जनपद के अनेक स्काउट्स व गाइड्स राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं। सफलता के इसी क्रम में देहरादून में आयोजित हिमालय बुडवेज व पार्चमेंट सेरेमनी कैंपिंग सेंटर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय से रोवरिंग में श्री मंगल सिंह गढ़वाल एवं श्री सूर्यनाथ यादव ने तथा गायत्री विद्यापीठ के श्री विनय शर्मा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त श्री आर.एस. नेगी ने उन्हें बीड्स पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया।
प्रादेशिक आयुक्त सीमा जोनसारी ने उन्हें पार्चमेंट प्रदान किए। श्री मंगल सिंह गढ़वाल, श्री सूर्यनाथ यादव तथा श्री विनय शर्मा को श्रद्धेया शैल जीजी एवं श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी ने खूब-खूब आशीर्वाद दिये, उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग सेवा, साहस, अनुशासन का पर्याय है। हमारा हर कार्यकर्त्ता स्काउटिंग की भावना से ओतप्रोत होना चाहिए। प्रति कुलपति आद. डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी सहित देसंविवि एवं गायत्री विद्यापीठ परिवार ने भी इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए तीनों को शुभकामनाएँ प्रदान कीं।