251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, 7000 श्रद्धालुओं ने भाग लिया
251 कुण्डीय यज्ञ में भाग लेते श्रद्धालु, मंच पर आदरणीय डॉ. चिन्मय जी द्वारा विशिष्ट गणमान्यों का सम्मान
28 जुलाई को न्यू जर्सी में 251 कुंडी गायत्री महायज्ञ का विशाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें 7,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गायत्री परिवार के अलावा कई अन्य सांस्कृतिक-सामाजिक समूहों के महत्त्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति और प्रतिनिधि इस महायज्ञ में शामिल हुए। आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मानव को देवमानव बनाने वाली भारत की गुरू-शिष्य परम्परा तथा मानवीय चिंतन-चरित्र के परिष्कार के लिए किए जा रहे महान आध्यात्मिक प्रयोग- शक्ति कलश के समक्ष गायत्री महामंत्र की सामूहिक साधना के बारे में विस्तार से चर्चा की। पूरा कार्यक्रम एक पारिवारिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। डॉ. चिन्मय जी ने यज्ञोपरांत उपस्थित सभी लोगों से व्यक्तिगत भेंट कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
उमिया धाम पहुँचे
28 जुलाई की सायं शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि एडिसन, न्यू जर्सी के उमिया धाम मंदिर पहुँचे, उमिया माता का दर्शन-पूजन किया। तत्पश्चात् उमिया धाम ट्रस्ट और गायत्री परिवार के उद्देश्यों की समानता को देखते हुए उपस्थित सभी श्रद्धालुओं से साथ मिलकर नवयुग के निर्माण के लिए जुट जाने का आमंत्रण दिया।