गायत्री चेतना केन्द्र, लेस्टर (यू.के.) में भगवान महाकाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई
आदरणीय डॉ. चिन्मय जी माँ गायत्री की आरती करते हुए, बीच में महाकाल की प्राण प्रतिष्ठा करते हुए और दायें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पधारे लेस्टर के प्रथम नागरिक लॉर्ड एवं लेडी मेयर का सम्मान करते हुए
अपने लगभग 3 सप्ताह के विदेश प्रवास के अंतिम चरण में आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी इंग्लैण्ड पहुँचे थे। उन्होंने श्रावण के पवित्र मास में 11 अगस्त को गायत्री चेतना केंद्र, लेस्टर में भगवान महाकाल की प्राण प्रतिष्ठा की। आदरणीय डॉ. चिन्मय जी द्वारा मंगल कलश यात्रा आरंभ कराने के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने गायत्री चेतना केन्द्र लेस्टर की दिव्यता का स्मरण कराया। उन्होंने लेस्टर अश्वमेध यज्ञ के समय इस चेतना केन्द्र की स्थापना श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी एवं श्रद्धेया शैल जीजी की उपस्थिति में स्वयं परम वंदनीया माताजी द्वारा किए जाने के संस्मरण की याद दिलाई। आदरणीय डॉ. चिन्मय जी ने वंदनीया माताजी के यू.के. वासियों को मिले प्यार और अनुदान की याद दिलाते हुए उनके जन्मशताब्दी वर्ष के विशेष आयोजनों को ऐतिहासिक सफलता दिलाने का आह्वान किया, संकल्प दिलाया। जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। डॉ. चिन्मय जी ने स्थानीय आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने लेस्टर गायत्री चेतना केंद्र में युगशक्ति माँ गायत्री की दिव्य प्रतिमा, देवाधिदेव भगवान महाकाल एवं परम पूज्य गुरूदेव-माताजी के जीवंत प्रतीक ‘प्रखर प्रज्ञा-सजल श्रद्धा’ की प्राण-प्रतिष्ठा एवं पूजन का क्रम संपन्न कराया। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लेस्टर के प्रथम नागरिक लॉर्ड एवं लेडी मेयर सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। विगत दो-तीन माह से इंग्लैण्ड में नवजागृति का संदेश शिवनारायण प्रसाद, दिलथिर यादव और प्रो. विश्वप्रकाश त्रिपाठी की टोली ने यह कार्यक्रम सम्पन्न कराया।