नई बाल संस्कार शाला का शुभारंभ
गायत्री परिवार द्वारा ग्राम प्रदक्षिणा एवं वृक्षारोपण
जिला समन्वयक श्री दिलीप नाग ने बताया कि धमतरी जिले में 108 बाल संस्कार शाला संचालन करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 10 स्थानों पर बाल संस्कार शालाएँ आरंभ हो गई हैं।
जुनवानी, धमतरी। छत्तीसगढ़
प्रज्ञापीठ गुजरा इकाई ने आओ गढ़ें संस्कार वान पीढ़ी अभियान के अंतर्गत 29 जुलाई 2024 को ग्राम जुनवानी में नई बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया। अतिथियों ने बाल संस्कार शाला के बच्चों को तिलक लगाकर सम्मानित किया एवं उन्हें कॉपी-पेन प्रदान किए। श्री दिलीप नाग ने नई संस्कार शाला के शुभारंभ समारोह में गायत्री परिवार की बाल संस्कार शालाओं को बच्चों को ज्ञानवान, चरित्रवान एवं गुणवान बनाने की पाठशाला बताया, उन्होंने कहा कि इन संस्कार शालाओं में श्रेष्ठ, कुशल, ईमानदार नागरिक तैयार किये जाते हैं। इसी क्रम में जुनवानी के गायत्री परिजनों द्वारा ग्राम प्रव्रज्या एवं श्रीराम उपवन में बृहद् स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। जिला समन्वयक दिलीप नाग द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को नशा मुक्त गाँव बनाने का संकल्प कराया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डोमन लाल साहू ने किया।