1,500 पौधे रोपे सांसद और विधायक रहे उपस्थित
जाश्मा गाँव में अब तक 5,000 वृक्ष लगाए और सुरक्षित किये गए हैं।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान : गायत्री शक्तिपीठ चित्तौड़गढ़ द्वारा जिले की भूपाल सागर तहसील में जाश्मा गाँव के पास शनि महाराज मंगरा पर विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह र्यक्रम चित्तौड़गढ़ के सांसद श्री सी.पी. जोशी के मुख्य आतिथ्य में और क्षेत्रीय विधायक श्री अर्जुन जीनगर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर 1500 पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। गायत्री परिवार राजस्थान के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री घनश्याम पालीवाल ने उपस्थित लोगों को लगाए गए पौधों के पुत्रवत पालन की भावभरी प्रेरणा दी। जिला वृक्षारोपण अभियान प्रभारी श्री शांतिलाल जाट ने बताया कि इस स्थान पर विगत दो वर्षों में लगभग पाँच हजार पौधे लगाए गए हैं और उनकी सुरक्षा के लिए मंगरा के चारों तरफ कंटीले तारों की बाड़ लगाई गई है।