युगऋषि के वरद पुत्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद खरे को भावभरी श्रद्धांजलि्
पिलानी, झुंझुनू। राजस्थान
गायत्री चेतना केंद्र पिलानी के पूर्व प्रबंध ट्रस्टी, अखण्ड ज्योति सम्पादन मण्डल के प्रमुख सदस्य, परम पूज्य गुरूदेव के प्रति अनन्य भाव से समर्पित एक आदर्श कार्यकर्त्ता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद खरे की पुण्यतिथि पर गायत्री चेतना केन्द्र पिलानी में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी एवं श्रद्धेया शैल जीजी ने डॉ. खरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी श्रद्धांजलि सभा में अपना विशेष प्रतिनिधि दल भेजा था। शान्तिकुञ्ज से श्री नरेंद्र ठाकुर की टोली पिलानी पहुँची। श्री नरेंद्र ठाकुर ने डॉ. खरे के जीवन और उनके समर्पण की भावुकता से चर्चा करते हुए सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। डॉ. खरे की अर्धांगिनी डॉ. मंजुला खरे, बेटे अमित खरे और बेटी गुंजन खरे भी अपने पिता के साथ बिताए पलों को साझा करते हुए भावुक हो उठे। जिला संयोजक श्री देवेंद्र सिंह और परिव्राजक रामजी ने इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक व्यवस्था की। श्री गोविंद सोनी ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और परिजनों से संपर्क किया। उपजोन समन्वयक श्री बालदान चारण, श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती उमा शर्मा और श्रीमती रेखा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सर्वश्री गिरधारीलाल वैद्य, आलोक कालोया, रामजीलाल फोगाट, कैलाश शर्मा, बजरंग लालजी, मातादीन, विद्याधर आदि ने अपने क्षेत्र में ज्योति कलश यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया।