एक सार्थक श्रद्धाञ्जलि संकल्प : मेरा गाँव, देव गाँव
पूरे गाँव में व्यसनमुक्ति का उद्घोष करते गाँववासी
गुन्नौर गाँव में निकाली व्यसनमुक्ति रैली
मुसाफिरखाना, अमेठी। उत्तर प्रदेश
3 सितम्बर को गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के संस्थापक स्व. डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह की 29वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उनकी जन्मभूमि मुसाफिरखाना के अंतर्गत गुन्नौर गाँव में नशामुक्ति रैली, वृक्षारोपण, गायत्री महायज्ञ, श्रद्धांजलि सभा एवं देवपरिवार निर्माण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रात:काल गुन्नौर गाँव में नशामुक्ति रैली के साथ हुआ। मुसाफिरखाना सर्कल के पुलिस उपाधीक्षक श्री अतुल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने रैली में भाग ले रहे छात्र एवं उपस्थित जन समुदाय को नशा न करने का संकल्प कराया। रैली पूरे गाँव का भ्रमण कर कार्यक्रम के आयोजक दीपक सिंह के घर पहुँचकर समाप्त हुई। स्व. डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह के सुपुत्र डॉ. प्रवीण सिंह ‘दीपक’ इन दिनों अमेठी में गायत्री परिवार के जिला युवा समन्वयक का कार्यभार सँभाल रहे हैं। उन्होंने अपने पिता के तप और कृतित्वों का स्मरण करते हुए कहा कि पूज्य पिताजी ने आजीवन लोगों को नशामुक्ति की प्रेरणा दी। आज उनकी स्मृति में पौधा लगाकर उनकी जन्मभूमि गुन्नौर में गायत्री परिवार के अभियान ‘मेरा गाँव, देव गाँव’ का आरंभ किया जा रहा है। यहाँ विभिन्न सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों को गति दी जाएगी।