देश के सच्चे नागरिक हो तो समाज में व्याप्त नशे की महामारी मिटाने में आगे आएं - गायत्री परिवार
2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती से 8 अक्तुबर 2024 तक मद्य पान निषेध सप्ताह के समापन पर नशा मुक्ति विचार मंथन
छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देश भर में नशा उन्मूलन अभियान पर गायत्री परिवार लगातार कई दशकों से कार्य करता आ रहा है, इसी क्रम में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर पूरे मध्य प्रदेश के साथ साथ छिंदवाड़ा में भी मद्य निषेध सप्ताह की शुरुआत की गई इसी के अन्तर्गत मद्य निषेध सामुहिक संकल्प गायत्री शक्तिपीठ से प्रारम्भ हुआ ,जिसके साथ विभिन्न कार्यक्रम संपन्न करने उपरान्त 8 अक्टूबर 24 को गायत्री चेतना केन्द्र छिंदवाड़ा में समापन समारोह में जिला समन्वयक अशोक कावड़े, गायत्री शक्तिपीठ छिंदवाड़ा के प्रमुख ट्रस्टी अशोक माहोरे , जिला सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण विभाग कलेक्टर छिंदवाड़ा से कला पथक दल के प्रमुख कलाकार नरेन्द्र पाल , सहयोगी कोडापे जी, कमरे जी,सहायक जिला समन्वयक अरूण पराड़कर , रमेश श्रीवात्री द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात हुई इस अवसर पर सभी ने बारी बारी से नशा निवारण के लिऐ अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर विजया दशमी, दशहरे पर समाज में बढ़ रही कुरीति,नशाखोरी के विरुद्ध गायत्री परिवार छिंदवाड़ा द्वारा नशासुर का दहन गायत्री चेतना केन्द्र छिंदवाड़ा में संध्या 4 बजे किया जाएगा इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ छिंदवाड़ा की व्यवस्थापिका अनिता राउत सुश्री कमला डेहरिया, चित्रा मार्सकोले, रत्ना डोंगरे, सुखदेव बर्दे, कल्याण मित्रा, सुरेश नायक, भगवान दास साहू, अशोक जी, सोनी जी की उपस्थिति रही।