भारतीय ज्ञान परम्परा को सारा विश्व समाधान की दृष्टि से देख रहा है। - शांतिकुञ्ज्
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
दमोह। मध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दमोह में आयोजित ‘भारतीय ज्ञान परंपरा’ विषय पर आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी का उद्बोधन रखा गया था। बड़ी संख्या में युवा, प्रबुद्ध जन एवं परिजन इस सभा में उपस्थित थे। शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि ने श्रोताओं को भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा का बोध कराते हुए कहा कि पतन सहज है, लेकिन सृजन और निर्माण के लिए जिस संघर्ष, साहस और संकल्प शक्ति की आवश्यकता होती है, उसके पोषण के सूत्र हमारी संस्कृति में निहित हैं। आज सारा विश्व हमारी संस्कृति और ज्ञान परम्परा को विश्व की समस्याओं के समाधान की दृष्टि से देख रहा है। यह समय हमें जो मिला है, उसे सौभाग्य में बदलने का अवसर है। सभा मंच पर शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि के साथ मध्य प्रदेश शासन के मंत्री माननीय श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, स्थानीय सांसद माननीय श्री राहुल सिंह और पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।