जशपुर में आयोजित 10 दिवसीय अभिप्रेरणा शिविर: शिक्षकों को नशा मुक्ति और स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने का प्रयास
जशपुर (छत्तीसगढ़)
जिला प्रशासन जशपुर द्वारा आवश्यकता अनुसार शिक्षकों का दस दिवसीय अभिप्रेरणा शिविर जिला संसाधन केंद्र जशपुर में आयोजित किया गया। वर्तमान में युवाओं और विद्यार्थियों के बीच बढ़ते नशे के प्रचलन के प्रति शासन प्रशासन भी अब गंभीर है। और ऐसे में यदि शिक्षक वर्ग भी नशे के गिरफ्त में आ जाए तो भावी पीढ़ी का नवनिर्माण असंभव है। शिक्षकों का दायित्व बनता है कि वह विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श जीवन प्रस्तुत करें। शासन के संज्ञान में यह बातें भी आई कि आज कई शिक्षक नशे के गिरफ्त में है तथा इसी हालत में वह स्कूल भी जाते हैं। जिससे बच्चों के मन मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए जशपुर जिला प्रशासन के द्वारा ऐसे शिक्षकों को चयनित करके उनको नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने तथा मुख्य धारा में लाने हेतु 10 दिवसीय आवासीय अभिप्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूरे जिले से चिन्नांकित शिक्षकों को आमंत्रित किया गया तथा 10 दिन तक उनके समक्ष जीवन के विविध आयाम एवं नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया।
इस क्रम में गायत्री परिवार के भाई-बहन विशेष रूप से आमंत्रित थे तथा उनके द्वारा व्यक्तित्व विकास, व्यसन मुक्ती, जीवन साधना स्वस्थ जीवन शैली, योग आदि के संबंध में पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी विभिन्न कालखंडो में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार सरगुजा संभाग के युवा समन्वयक श्री डी आर चौहान, जिला नारी जागरण प्रमुख पार्वती चौहान, जिला युवा समन्वयक भूपेंद्र भोय, अक्षत कुमार चंदेल तथा रवि कुमार गुप्ता के द्वारा गीत संगीत एवं पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षकों के मध्य विषय प्रस्तुत किया गया ।