ऋषिहुड विश्वविद्यालय, सोनीपत से आए विद्यार्थियों के लिए जीवन प्रबंधन कार्यशाला
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में गायत्री मंत्र की दीक्षा लेते ऋषिहुड विश्वविद्यालय के विद्यार्थी
ऋषिहुड विश्वविद्यालय, सोनीपत अपने विद्यार्थियों को देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शान्तिकुञ्ज, हरिद्वार की शिक्षा और यहाँ के वातावरण से लाभान्वित करने के लिए भेज रहा है। इन विद्यार्थियों के लिए देव संस्कृति विश्वविद्यालय में विशेष चार दिवसीय जीवन प्रबंधन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। 19 से 22 सितम्बर तक प्रथम कार्यशाला सम्पन्न हुई और 27 से 29 सितम्बर की तिथियों में दूसरी चार दिवसीय विश्वविद्यालय में विशेष चार दिवसीय जीवन प्रबंधन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। 19 से 22 सितम्बर तक प्रथम कार्यशाला सम्पन्न हुई और 27 से 29 सितम्बर की तिथियों में दूसरी चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। दोनों कार्यशालाओं में ऋषिहुड विश्वविद्यालय के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया है, जिनमें अधिकांश तकनीकी शिक्षा ले रहे विद्यार्थी हैं। माननीय प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी तथा उनके र्गदर्शन में शान्तिकुञ्ज, देसंविवि के आचार्यों ने विद्यार्थियों को मानवीय गरिमा, व्यक्तित्व विकास में अध्यात्म का योगदान, गायत्री का तत्त्वदर्शन, आध्यात्मिक अनुशासन, युवाओं के सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे अनेक विषयों पर पाठ पढ़ाया। कार्यशाला में भाग ले रहे विद्यार्थी गायत्री के तत्त्वदर्शन से बहुत प्रभावित हुए। लगभग सभी विद्यार्थियों ने स्वप्रेरणा से गायत्री मंत्र की दीक्षा ली। अनेक विद्यार्थियों ने इसे अपने जीवन का सबसे सौभाग्यशाली क्षण बताया।