उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के NSS क्षेत्रीय निदेशक एवं उत्तराखंड राज्य अधिकारी का देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आगमन
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के NSS क्षेत्रीय निदेशक श्री समरदीप सक्सेना जी और उत्तराखंड राज्य अधिकारी डॉ. सुनैना रावत जी का आगमन हुआ। आगमन के उपरांत दोनों विशिष्ट अतिथियों ने विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से भेंट की।
भेंटवार्ता के दौरान समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं, विशेषकर NSS के माध्यम से युवाओं की भागीदारी को और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। विश्वविद्यालय के NSS के स्वयंसेवक समाज के विकास में निरंतर योगदान दे रहे हैं और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की गई।
विदित हो की आगामी 15 नवम्बर 2024 से 24 नवम्बर 2024 तक उत्तराखंड के अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में आयोजित साहसिक शिविर कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे, जहां वे अपने नेतृत्व कौशल और समाज सेवा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इसके अलावा, गढ़वाल क्षेत्र के 15 महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से चयनित 50 छात्र-छात्राएं आगामी 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेंगे। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के NSS स्वयंसेवक इस प्रतिष्ठित अवसर पर राष्ट्र सेवा के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित करेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे।