नव निर्मित मातृभूमि मंडपम में ‘शांति एवं सद्भाव’ पर विचार संगोष्ठी का आयोजन
दिनांक 30 अक्टूबर, अवसर ऐसा जब मास का सार प्रभु राम के अयोध्याय वापसी की घटना के साथ पूर्ण हो रहा है, दीपोत्सव के एक दिन पूर्व पवित्र देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शान्तिकुंज के प्रांगण में नव निर्मित मातृभूमि मंडपम जिसका अनावरण हमारे मिशन के आने वाले उज्ज्वल भविष्य हमारे छोटे छोटे नौनिहालों के हाथों से हुआ, उस मंडपम में आज देव संस्कृति व्याख्यानमाला के अंतर्गत ‘शांति एवं सद्भाव’ पर आधारित विचार संगोष्ठी का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु विशिष्ठ अथितियों के रूप में आदरणीय मनु गौड़ा जी (प्रशस्त सामाजिक कार्यकर्ता) एवं आदरणीय डॉ. अशोक गोयल जी (अध्यक्ष एसएल वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड) की विशेष उपस्तिथि रही।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता उनके द्वारा हुई जिनका पूरा जीवन इस लाल मशाल को प्रज्वलित रखने हेतु समर्पित है, ऐसे हमारे आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी, प्रतिकुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय की गरिमामई उपस्थिति के हम सभी परिजन साक्षी रहे।
कार्यक्रम की क्रम श्रृंखला में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम को प्रतीकात्मक रूप से आरंभ किया गया, क्रम में आगे बढ़ते हुए अभिवादन के क्रम को पूर्ण करते हुए विचार-विमर्श का क्रम प्रारंभ किया गया।
क्रम के अंतिम श्रृंखला में विशिष्ठ अतिथियों को आद्य शक्ति मां गायत्री का चित्र एवं पावन गंगाजल प्रदान कर उनके प्रिय कृतज्ञता व्यक्त की गई।