देव संस्कृति विश्वविद्यालय में स्वामी सहजानंद सरस्वती जी का आगमन
आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पावन अवसर रहा जब स्वामी सहजानंद सरस्वती जी (पीठाधीश्वर, सिद्ध महा मृत्युंजय शक्तिपीठ, मायड़, हिसार, हरियाणा) पधारे। स्वामी जी ने विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से भेंट कर उन्हें प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने का सादर निमंत्रण दिया। इस अवसर पर डॉ. पंड्या जी ने स्वामी जी का आत्मीय स्वागत किया और इस महान धार्मिक आयोजन के लिए शुभकामनाएँ प्रकट कीं।
प्रयागराज महाकुंभ 2025 की का यह आयोजन 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ होकर 52 दिनों तक चलेगा, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी होगी। महाकुंभ में 75 लाख से अधिक पंडालों का निर्माण और विस्तृत व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया जाएगा। आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अनेक सामाजिक और शैक्षिक आयोजन होंगे, जिससे ज्ञान और धर्म की अनुभूति प्राप्त होगी।
महाकुंभ का यह आयोजन श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, जहाँ करोड़ों श्रद्धालु अपने जीवन को पवित्र करने हेतु एकत्रित होंगे।