गायत्री चेतना केंद्र दतिया का भूमि पूजन एवं ग्वालियर प्रवास
धरती पर स्वर्ग लाने के लिए आदिशक्ति मां गायत्री की असीम कृपा से जन जन में जागृति एवं आध्यात्मिक चेतना का विस्तार करने हेतु मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी का आगमन दिनांक 7 नवंबर 2024 को हुआ। परिजनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आदरणीय चिन्मय पंड्या जी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इसी क्रम में उन्होंने मध्यप्रदेश के दतिया में उद्योगपतियों से भेंट की। तत्पश्चात उन्होंने गायत्री चेतना केंद्र दतिया का भूमि पूजन कर सबके मंगलमय जीवन और उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना के साथ उपस्थित परिजनों कार्यकर्ताओं तथा जनमानस को परमपूज्य गुरुदेव एवं माताजी का अमृत संदेश दिया।
विराट जनसमुदाय को संदेश देते हुए आदरणीय डॉक्टर पंड्या जी ने कहा कि दतिया का यह गायत्री चेतना केंद्र जनमानस के हृदय में प्रेरणा के स्त्रोत को जगाने वाला होगा। परम पूज्य गुरुदेव ने विश्व मानव की पीड़ा के निवारण के लिए ही युग निर्माण योजना और मिशन की स्थापना की। यह चेतना केंद्र वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को साकार करते हुए समाज की सेवा का एक जीवंत केंद्र बनेगा। हम सभी परम पूज्य गुरुदेव के स्वप्नों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित सृजन सेनानी हैं। हमें उनकी पीड़ा को हृदय में रखकर उनके प्रेम को जन जन तक पहुंचाना है और सेवा के लिए जुट जाना है ।
तत्पश्चात उन्होंने दतिया के सुप्रसिद्ध मां पीतांबरा पीठ में माता के दर्शन कर सभी के सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल प्रार्थना की ।