आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी दमोह जिले के गायत्री शक्तिपीठ हट्टा पहुंचे।
दिनांक 8 नवंबर को प्रवास के द्वितीय दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी दमोह जिले के गायत्री शक्तिपीठ हट्टा पहुंचे और उन्होंने माँ गायत्री का पूजन कर परिजनों से भेंट की ।
तत्पश्चात् आदरणीय डॉ पंड्या जी मध्य प्रदेश पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमारिया जी के साकौर स्थित आवास में पहुंचे और परिजनों से भेंट की। ज्ञात हो कि श्री कुसुमारिया जी ने परम पूज्य गुरुदेव से दीक्षा ली थी एवं वे निरंतर गुरु कार्य को करने के लिए कृत संकल्पित सृजन सेनानी हैं।
इसी क्रम में आदरणीय डॉ पंड्या जी ने गायत्री शक्तिपीठ पन्ना पहुंचकर मां गायत्री का पूजन कर सभी परिजनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परम वंदनीया माताजी एवं अखंड दीपक की जनशताब्दी निकट है, ऐसे में हम सभी को पूज्यवर के सपनों को साकार करना है।
उन्होंने मानवी सामर्थ्य की विवेचना करते हुए कहा कि वृक्षारोपण, स्वच्छता, सेवा, सुधार, निर्माण, संवेदना, भावना आदि गुणों की संभावना केवल मनुष्य में ही है। हमें गुरुदेव माताजी के सपनों को पूरा करना है।