देव संस्कृति विश्वविद्यालय में एनसीसी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आज, दिनांक 24 नवंबर 2024, रविवार को, एनसीसी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे आरंभ हुआ। इसमें एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के आदरणीय कुलपति श्री शरद पारधी जी एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज के व्यवस्थापक आदरणीय योगेंद्र गिरी जी द्वारा किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताते हुए सभी को इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व को जनमानस तक पहुँचाना और समाज में मानवता का संदेश देना था।
इस आयोजन को सफल बनाने में मां गंगे ब्लड बैंक का सराहनीय सहयोग रहा उन्होंने रक्त संग्रह की प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक संपन्न किया और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई। शिविर में दान किए गए रक्त को जरूरतमंद मरीजों तक पहुँचाने के लिए मां गंगे ब्लड सेंटर द्वारा विशेष प्रबंधन किया गया।
इस अवसर पर 31 यूके बटालियन से दो पीआई स्टाफ ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की प्रशंसा की और एनसीसी कैडेट्स को उनकी समाज सेवा के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी।