‘प्रखर प्रज्ञा, सजल श्रद्धा’ का लोकार्पण श्रद्धा को सक्रियता में बदल कर नवसृजन में जुट जाने का आह्वान
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश : अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा युगनायक आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी 10 नवम्बर को गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर पहुँचे। वहाँ श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वे शक्तिपीठ में ‘प्रखर प्रज्ञा, सजल श्रद्धा’ का लोकार्पण करने पहुँचे थे। इस अवसर पर उन्होंने शक्तिपीठ में नवनिर्मित कक्षों और युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के जीवन-दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि ने इस अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं को 2026 के आगामी आयोजन से जुड़े अद्भुत संयोगों की जानकारी दी। उन्होंने श्रद्धा को सक्रियता में बदलते हुए नवसृजन अभियान को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने गायत्री महामंत्र की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन को उन्नत बनाने का मार्ग बताया। युवा प्रभारी श्री क्षितिज श्रीवास्तव ने युवाओं को अपने में भौतिक और आध्यात्मिक जीवन में संतुलन स्थापित करते हुए सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।