शान्तिकुञ्ज के सहयोग से उत्तराखंड के समस्त राजकीय नर्सिंग संस्थानों में पढ़ाया जायेगा गर्भ विज्ञान
देहरादून। उत्तराखंड : डॉ. आशुतोष सयाना, निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड ने पत्रांक 5450/ चि.शि. /04/183/2015/भाग-2, दिनांक 19 नवम्बर 2024 के माध्यम से अपने अधीनस्थ समस्त राजकीय नर्सिंग संस्थानों को डॉ. गायत्री
शर्मा, राष्ट्रीय समन्वयक, आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी, शान्तिकुञ्ज से संपर्क करने तथा संस्थान के छात्र-छात्राओं को गर्भ विज्ञान संबंधी वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। इस निर्देशानुसार समस्त विद्यार्थियों को पी.पी.टी. (Audio visual device) के माध्यम से गर्भ विज्ञान का पाठ पढ़ाया जाएगा। हऌड के मानक के अनुरूप गर्भस्थ शिशु का शारीरिक ही नहीं, मानसिक, भावनात्मक विकास भी सुनिश्चित हो सके, इसके लिए विद्यार्थियों को गर्भवती माताओं की स्वस्थ जीवन शैली, आहार-विहार, योगासन, प्राणायाम, ध्यान, गर्भ संवाद एवं अन्य जानकारियाँ दी जायेंगी। इस ऐतिहासिक आदेश को पारित कराने में डॉ. सी.पी. त्रिपाठी, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण-स्वास्थ्य महानिदेशालय, देहरादून, डॉ. (श्रीमती) सुमन पाठक (सेवानिवृत्त प्रिंसिपल, नर्सिंग कॉलेज) और श्री दिनेश मैखुरी, समन्वयक, उत्तराखंड का विशेष योगदान रहा है। उत्तराखण्ड के संबंधित परिजनों से निवेदन है कि वे अपने स्तर से भी शिक्षण संस्थानों को इस आदेश का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित करें तथा अन्य निजी और शासकीय, सामाजिक संस्थानों में भी इस प्रकार का प्रशिक्षण क्रम प्रारंभ हो सके, ऐसे प्रयास करें। ऐसे प्रयासों के लिए आवश्यकतानुसार शान्तिकुञ्ज से संपर्क किया जा सकता है