.jpeg)
ऋषिहुड विश्वविद्यालय का भव्य दीक्षांत समारोह एवं संस्थापक बैठक सम्पन्न
दिनांक 12 दिसम्बर को भारत मंडपम (प्रगति मैदान, नई दिल्ली) में ऋषिहुड विश्वविद्यालय का भव्य दीक्षांत समारोह एवं संस्थापक बैठक आयोजन अत्यंत सफलता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर ऋषिहुड विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी प्रतिकुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने अपनी उपस्थिति से समारोह को शोभायमान किया।
डॉ. पंड्या जी ने सभी संस्थापक सदस्यों के साथ आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने कहा कि “यह दीक्षांत समारोह मात्र औपचारिकता नहीं है, बल्कि जीवन के एक नए अध्याय का शुभारंभ है। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्ति तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे समाज की सेवा के प्रति समर्पित करना चाहिए।”
मुख्य अतिथियों में श्री सुरेश प्रभु जी (पूर्व रेल मंत्री), श्री पिरामल जी (चेयरमैन, पिरामल कॉर्पोरेशन), गौरांगदास जी (प्रमुख, ISKCON), श्री अशोक गोयल जी, श्री आर्य जी, पद्मश्री कन्हुभाई जी, श्री शोभित जी और श्री साहिल जी समेत कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और भी बढ़ाया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने डॉ. पंड्या जी के विचारों की प्रशंसा की और शिक्षा के प्रति उनके व्यापक दृष्टिकोण की सराहना की।