गुरुग्राम के विद्यालय में युग साहित्य की प्रदर्शनी लगाई गई।
गुरुग्राम, 20 दिसंबर 2024: गुरुग्राम के सुशांत लोक स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-43, में आज परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के युग साहित्य की एक शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह प्रदर्शनी गुरुग्राम स्थित गायत्री परिवार के परिजनों के प्रयासों से लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा रचित युग साहित्य को उजागर करना और उनकी साहित्यिक धरोहर से विद्यार्थियों को परिचित कराना था। इस प्रदर्शनी में आचार्य जी के जीवन, उनके साहित्य, विचारधारा और समाज में उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया। छात्रों ने प्रदर्शनी में मौजूद आचार्य जी की महत्वपूर्ण रचनाओं, पुस्तकें और उनके विचारों पर गहराई से चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य ने कहा, "हमारे विद्यालय में यह प्रदर्शनी छात्रों को समाज सुधारक, धार्मिक गुरु और साहित्यकार पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के योगदान को जानने का एक अद्भुत अवसर प्रदान कर रही है। उनके विचारों से प्रेरित होकर हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।" प्रदर्शनी को देखने के लिए छात्रों के साथ साथ अन्य शिक्षक भी आए, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन की सराहना की। यह आयोजन विद्यालय में साहित्य, संस्कृति और समाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास था।