अपने तीन दिवसीय राजस्थान प्रवास के प्रथम चरण में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी जैसलमेर पहुंचें।
रेगिस्तान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर, अपने ऐतिहासिक किलों और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। ‘गोल्डन सिटी’ आज एक सुंदर ऐतिहासिक पल का साक्षी होने जा रही है। इससे पहले अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि और देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का जैसलमेर हवाईअड्डे पर हुआ और अब शहर में उनके तीन दिवसीय राजस्थान प्रवास के प्रथम चरण के दौरान, करणी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंदिरा कॉलोनी में अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ये कार्यक्रम श्रीराम शर्मा स्मृति उपवन के भूमि पूजन से जुड़ा हुआ है।
इस पावन स्थल पर, परम पूज्य गुरुदेव और परम वंदनीय माताजी के आशीर्वाद से श्रीराम शर्मा स्मृति उपवन का निर्माण किया जाएगा। यह उपवन गुरुदेव की स्मृतियों और प्रेरणाओं का प्रतीक होगा, जहां प्राकृतिक सौंदर्य और अध्यात्म का संगम दिखेगा, और यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए आस्था और साधना का केंद्र बनेगा।
करणी बाल मंदिर विद्यालय परिसर में प्रवेश करते ही डॉ. पंड्या जी का स्नेहपूर्ण स्वागत हुआ। इस अवसर पर अपने ओजस्वी और प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने शिक्षा के महत्व और वैदिक संस्कारों की आवश्यकता पर गहन विचार व्यक्त किये। उन्होंने श्रीराम शर्मा स्मृति उपवन के शिलान्यास को क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि यह विद्यालय न केवल शैक्षणिक ज्ञान प्रदान करेगा, बल्कि बालकों में नैतिकता, संस्कृति और संस्कारों का भी सृजन करेगा।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को डॉ. पंड्या जी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उन्होंने जनसम्पर्क कर स्थानीय लोगों से भी आत्मीय संवाद किया।
इसके साथ ही डॉ. चिन्मय पंड्या जी की जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक, श्री सुधीर चौधरी जी (2015 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी) से आत्मीय भेंट हुई। इस अवसर पर डॉ. पंड्या जी ने उन्हें गुरुदेव का साहित्य भेंट किया, जो आध्यात्मिक ज्ञान का स्रोत है और सदैव समाज के नैतिक उत्थान के लिए प्रेरणादायी रहेगा।