
विशाखापत्तनम प्रवास के दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने विभिन्न गायत्री परिजनों से आत्मीय भेंट की।
|| विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश, 27 फरवरी 2025 ||
अपने विशाखापत्तनम प्रवास के दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने विभिन्न गायत्री परिजनों से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने शहर की प्रमुख हस्तियों से भी मुलाकात की, जिनमें स्टील सिटी के प्रमुख उद्योगपतियों और प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष रूप से समावेश रहा।
डॉ. पंड्या जी ने CMD एवं CEO डॉ. सतीश कुमार आर्य, चेयरमैन श्री के सत्यनारायण जी और MD डी. आर. राजू (आरसी एंटरप्राइजेज) से भी भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने गायत्री परिवार के सामाजिक और आध्यात्मिक उद्देश्यों पर चर्चा की और इन्हें व्यापक रूप से समाज में फैलाने हेतु विचार-विमर्श किया।
इस दौरान उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने भी डॉ. पंड्या जी के विचारों से प्रेरणा प्राप्त की और युगनिर्माण अभियान के अंतर्गत सामाजिक योगदान के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।