
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों ने 'All India Shri Nandlal Gadiya Memorial Debate - 2025' में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया
All India Shri Nandlal Gadiya Memorial Debate - 2025” में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के स्टूडेंट्स क्लब के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी प्रखर बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति का प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया। बी. ए. हिंदी षष्ठम सेमेस्टर के अनिल कुमार कुशवाहा (पक्ष) और बी. ए. इतिहास षष्ठम सेमेस्टर के श्रृंगेश श्रीवास्तव (विपक्ष) ने “क्या हमारा संविधान भारत के नागरिकों की आकांक्षाओं पर खरा उतरा है” विषय पर आधारित राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर देव संस्कृति का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया।
प्रतियोगिता में अपनी जीत के बाद, अनिल और श्रृंगेश ने प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह सफलता न केवल उनकी कठिन साधना और समर्पण का परिणाम है, बल्कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट संस्कार, परंपरा, और प्रशिक्षण प्रणाली का भी प्रतीक है। इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!