
उत्सव-2025: आनंद, उत्साह और सृजनशीलता का महापर्व
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में उत्सव-2025 का शुभारंभ अत्यंत उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ। माननीय कुलपति आदरणीय श्री शरद पारधी जी, प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी एवं कुलसचिव महोदय की गरिमामयी उपस्थिति ने इस अवसर को विशेष बना दिया। उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाते हुए, मुख्य अतिथि शांतिकुंज व्यवस्थापक आदरणीय श्री योगेन्द्र गिरि जी ने परम पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीया माताजी को श्रद्धासुमन अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया, जिससे इस तीन-दिवसीय महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ।
उत्सव-2025 में खेल, कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा, जहाँ 75 से अधिक खेल प्रतियोगिताएँ और 50 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विद्यार्थियों का अद्वितीय कौशल, सृजनशीलता और उत्साह इस आयोजन में प्रतिवर्ष की भांति नई ऊंचाइयों पर पहुँचता है। यह महोत्सव न केवल उनकी प्रतिभा का उत्सव है, बल्कि जीवन के मूल्यों, अनुशासन और समर्पण का सजीव उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।
उत्सव-2025 प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ व्यक्तिगत और सामूहिक विकास की प्रेरणा देने वाला एक ऐसा मंच है, जो विश्वविद्यालय के आदर्शों और परम पूज्य गुरुदेव के सिद्धांतों को जीवन में उतारने का माध्यम बनता है। इस महापर्व में हर खेल और सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों को नई दिशा देता है, जिससे वे न केवल शारीरिक और मानसिक विकास करें, बल्कि समाज निर्माण की ओर भी अग्रसर हों।
यह महोत्सव, हर वर्ष की तरह, विद्यार्थियों, अध्यापकों और अतिथियों के लिए प्रेरणा, उत्साह और सामूहिक सौहार्द का प्रतीक बनेगा, जो उनके जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगा।