अंतराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर 19 जून से 21 जून का तीन दिवसीय योग जागरूकता शिविर का समापन
अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हास्य योग से लोट पोट हुए लोग
गैंसडी, बलरामपुर
गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ शाखा गैसडी द्वारा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के साथ 19 जून से 21 जून तक तीन दिवसीय योग जागरूकता शिविर का समापन हो गया। अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई। गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के जनपद प्रभारी योगाचार्य संदीप जायसवाल ने वार्मअप के साथ योग प्रारंभ हुआ। ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटि चक्रासन, पवन मुक्तासन का अभ्यास कराया। योगाचार्य राम सूरत यादव ने नाड़ी शोधन प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया और उसके लाभ बताए। गायत्री परिवार के ब्लॉक संयोजक राधे गोविन्द गुप्ता ने योग दिवस कार्यक्रम सबसे रोचक योग हास्य योग कराया। हास्य योग में उपस्थित लोग लोट पोट हो गए। बड़े ही रुचि के साथ सभी लोगों ने हास्य योग किया। संदीप जायसवाल ने सूर्य ध्यान और ताली चिकित्सा का अभ्यास कराया। इस अवसर पर माता प्रसाद, राधे गोविन्द गुप्ता, प्रिंस, चंद्रशेखर, सचिन सोनी, पुत्तन गुप्ता, भानु गुप्ता, संदीप जायसवाल, सत्यम, अमन, सुरेश तिवारी, सतीश यादव, राम सागर, चिंटू, प्रांजल, राजू, सीपी, समेत कई लोग उपस्थित रहे।