सुल्तानपुर से शांतिकुंज के लिए कन्याओं का तीसरा दल रवाना, सीतापुर में हुआ भव्य स्वागत
सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से शांतिकुंज के लिए कन्याओं का सिलसिला जारी है। सुल्तानपुर से कन्याओं का एक दल शांतिकुंज के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर गायत्री चेतना केंद्र सीतापुर (यूपी) पर कन्याओं का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने कन्याओं को आदरपूर्वक भोजन प्रसाद दिया और उनके साथ सार्थक कन्या भोज का आयोजन किया।
यह शिविर शांतिकुंज में आयोजित होने वाले कन्या कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कन्याओं में आत्मनिर्भरता और जीवन कौशल को बढ़ावा देना है। शिविर में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में कन्याएं विभिन्न स्थानों से शांतिकुंज पहुँच रही हैं, जहाँ उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण कार्यशालाओं और संवाद सत्रों के माध्यम से जीवन के विभिन्न पहलुओं में सक्षम बनाने का प्रयास किया जाता है।
गायत्री चेतना केंद्र सीतापुर पर आयोजित इस भव्य स्वागत कार्यक्रम में कन्याओं को न केवल शांतिकुंज की दिशा में मार्गदर्शन मिला, बल्कि वहां के समाजसेवी कार्यों से भी वे प्रभावित हुईं। इस प्रकार के आयोजनों से कन्याओं में मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहन मिलता है, जो उनके भविष्य के लिए उपयोगी साबित होता है।