एनडीआरएफ के 38 जवानों को राखी बाँधी
शान्तिकुञ्ज की कार्यकर्त्ता श्रीमती पद्मा देसाई जवानों को तिलक कर राखी बाँधते हुए
वलसाड। गुजरात
पारिवारिकता की अनुभूति गायत्री परिवार की विशेषता है। इसी भाव से प्रेरित होकर वलसाड में गायत्री परिवार की बहिनें श्रीमती पद्मा देसाई एवं श्रीमती शैलजा देसाई (देवरानी, जेठानी) ने वलसाड के इच्छाबा अनाविल देसाई पंच नी वाडी, तीथल रोड में तैनात एनडीआरएफ के 38 जवानों को राखी बाँधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। उन्होंने उन जवानों की सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके सुरक्षित जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रक्षाबंधन पर्व जैसे अवसरों पर पारिवारिक आत्मीयता से वंचित जवानों के लिए यह पल भावविभोर करने वाले थे। कमान प्रमुख श्री रमेश कुमार जी ने कहा कि पका यह स्नेह हमें आजीवन याद रहेगा और राष्ट्र की सेवा के लिए उत्साह जगाता रहेगा। बहिनों के साथ उनके पति श्री कीर्तन देसाई और कल्पेश देसाई भी थे। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार भी आप ही की तरह राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित होकर विश्व मानवता की सेवा में जुटा है।