नव जागरण युवा संगोष्ठी
जसपुर छत्तीसगढ़
अखिल विश्व गायत्री परिवार दिया छत्तीसगढ़ की युवा संगोष्ठी गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर रविवार दिनांक 6-9-2024को संपन्न हुई गोष्टी मे गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन,संयोजक एवं कार्यकारिणी सदस्य संगोष्ठी में शामिल हुए जिसमें गायत्री परिवार युवा शाखा दिया छत्तीसगढ़ प्रांतीय संयोजक डॉ पी एल साव जी,बेलतरा विधायक श्रीमान सुशांत शुक्ला जी , एवं प्रदेश कार्य समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ श्रीमती डॉक्टर सुषमा सिंह , बिलासपुर पत्रकार उमाशंकर साहू जी, मुख्य ट्रस्टी हेमराज वैश्य जी, जिला समन्वयक नंदिनी पाटनवार , श्री मथुरा सोनी, गरिमामय उपस्थिति रही । दिया वुमन विंग छ ग के श्रीमति अनीता साव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से युवा जाग्रति अभियान,दिया के उद्देश्य, मण्डल गठन व डिवाइन वर्कशॉप के पूर्व तैयारी पर अपना उद्बोधन दिए युवा गोष्टी मे विज़न 2026 वंदनिया माताजी के जन्म शताब्दी, अखंड ज्योति रथ को विभिन्न जिला के लिए युवा मण्डल दिया 14 जिला का मण्डल गठन किया गया स्कूल, कॉलेज मे भारत नशा छोड़ो अभियान को गती देने कार्यशाला संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रांत स्तरीय दिया शाखा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही जिसमें श्रीमती अनीता साव, पवन प्रजापति , डॉ प्रियंका नेताम, कुमारी सविता साहू,ओमप्रकाश बलभद्र, विस्तारक खिलावन पटेल, सौरभ पाटनवार , फूल सिंह राज, श्रीमती कंचन सिंह, वेद साहू, गंगाराम साहू,इंद्र कुमार जीतराम साहू श्री राकेश श्रीवास युवा गोष्टी मे गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्त्ता ने नशा मुक्त भारत का संकल्प लिए |