श्रीराम स्मृति उपवन का शुभारम्भ, 108 वृक्षों की पौध रोपी
कलेक्टर श्री इंद्रजीत चंद्रवाल पौधारोपण करते हुए
बालोद। छत्तीसगढ़
बालोद में गायत्री परिवार ने लाला तालाब के किनारे सघन क्षारोपण कर श्रीराम स्मृति उपवन का निर्माण किया है। इसमें श्रद्धालुओं ने अपने माता-पिता एवं अन्य स्वजनों की पावन स्मृति में 108 वृक्षों की पौध रोपी। कलेक्टर श्री इंद्रजीत चंद्रवाल वृक्षारोपण समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को ‘एक पेड़ माँं के नाम’ अभियान को औपचारिक न रखकर सतत चलने वाला अभियान बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने अधिकारियों को वृक्षों के संरक्षण हेतु उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित भी किया। उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार ने उपवन के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया है और दो वर्षों तक उनके संरक्षण, पोषण का संकल्प भी लिया है। समारोह में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री भगत जी एवं कई अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया। गायत्री परिवार नयापारा और पांडेपारा के निवासी, नगर के दान दाता, ऋद्धि सिद्धि महिला मंडल, प्रज्ञा बाल संस्कार शाला एवं स्काउट गाइड के बच्चों ने भाग लिया।