देव संस्कृति विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन शिविर
देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार में सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन शिविर सम्पन्न
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज हरिद्वार में हाल ही में एक सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर का संचालन श्री आर एस नेगी और श्रीमती शांति रतूड़ी ने किया, जिन्होंने स्काउट गाइड विद्या के महत्वपूर्ण सूत्रों पर बेसिक स्तर का प्रशिक्षण दिया।
समापन समारोह में कुलपति आदरणीय श्री शरद पारदी जी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन का उद्देश्य पहचानना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि हम क्या बनें, न कि केवल हम क्या करें। उन्होंने स्काउट गाइड आंदोलन के माध्यम से समाज को श्रेष्ठ नागरिक देने के लिए भारत स्काउट गाइड के सतत प्रयासों पर जोर दिया।
इस अवसर पर शांतिकुंज जनपद के जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री मंगल सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती गायत्री साहू, श्री सूर्यनाथ यादव, बीएड विभाग के समन्वयक श्री भगवान सिंह, विवेक सुबुद्धि, प्रतिमा झरे, निष्ठा और अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
यह शिविर स्काउटिंग के मूल्यों को बढ़ावा देने और प्रतिभागियों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम था।