व्यसन मुक्त भारत अभियान में भागीदारी की प्रेरणा
नागपुर में गणेश जी की ईको फ्रैण्डली मूर्तियाँ बनाते बच्चे
बच्चों को मिट्टी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया
नागपुर। महाराष्ट्र
राय टाउन महिला मंडल तथा गायत्री परिवार के परिजनों ने राय टाउन सोसाइटी, हिंगना रोड, नागपुर में आयोजित सार्वजनिक गणेश उत्सव में संगीतमय दीपयज्ञ का आयोजन किया। इसमें परम वंदनीया माताजी एवं अखंड दीपक की जन्म शताब्दी के निमित्त गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे साधना अभियान से जुड़ने का आह्वान भक्तजनों से किया गया। सभी से प्रतिदिन गायत्री मंत्र जप एवं यज्ञ करने तथा व्यसन मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने व व्यसनमुक्त जीवन जीने का आग्रह किया गया। दीपयज्ञ में इन दिनों पूरे देश में चल रही ज्योति कलश यात्राओं की चर्चा हुई। सौ. दीपलक्ष्मी लाड ने यज्ञोपैथी पर विशेष उद्बोधन दिया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय की स्नातक दो छात्राओं ने अपने विवि. की विशेषताओं की जानकारी दी। दीपयज्ञ की सफलता में राय टाउन बाल संस्कार शाला के बच्चों का विशेष सहयोग रहा।
बच्चों ने बनाइर्ं मिट्टी की प्रतिमाएँ
इससे पूर्व डॉ. वैष्णवी सोनारे ने 4 अगस्त को गायत्री प्रज्ञापीठ, आई.टी. पार्क रोड में बाल संस्कार शाला के बच्चों को शाडू मिट्टी से गणेश जी की मूर्तियाँ बनाना सिखाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें कुल 50 बच्चों ने बड़े ही हर्ष के साथ भाग लिया। इस कार्यशाला में सौ. संगीता उमप, श्री गजेंद्र सिंह, कु. सानिका उमप और कु. साहिल पिलारे का योगदान रहा। बाल संस्कारशाला के बच्चों को शाडू मिट्टी से गणेश जी बनाना सिखाने के लिए ऐसी ही एक कार्यशाला का आयोजन 25 अगस्त को गायत्री शक्तिपीठ, नंदनवन में हुआ, जिसमें 52 बच्चों ने भाग लेकर गणेश जी की सुंदर-सुंदर मूर्तियाँ बनाई।