श्री संस्कार अकैडमी में नशा मुक्ति एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन
दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को श्री संस्कार अकैडमी, आगर मालवा में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नई दिल्ली के निर्देशानुसार और जिला युवा अधिकारी श्री सागर वाधवानी के मार्गदर्शन में मद्य निषेध एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के 300 से अधिक छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए।
कार्यक्रम के तहत, नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत, गायत्री परिवार के प्रतिनिधि एवं मास्टर वालंटियर एन.एम.बी.ए. श्री मनोज कुमार जायसवाल ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशे की लत युवाओं में डिप्रेशन और एकांत को बढ़ावा देती है, जिससे पारिवारिक और सामाजिक संबंध कमजोर होते हैं और भविष्य पर नकारात्मक असर पड़ता है। ट्रेनर मौसम मंडलोई ने भी नशे के सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला।
विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल रुचिका सोलंकी ने युवाओं को नशामुक्त जीवन जीने के फायदों के बारे में बताया और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र का आभार भी व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और जागरूकता सामग्री जैसे कैप और पर्चे वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन 11वीं कक्षा की छात्रा चेतना यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अध्यापिका दीपिका गवली ने दिया।