एक युद्ध नशे के विरूद्ध
एडिशनल एसपी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए
पुलिस विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों के बीच जागरूकता अभियान को प्रोत्साहन
राजनांदगाँव। छत्तीसगढ़
गायत्री विद्यापीठ राजनांदगाँव में दिनांक 18 अक्टूबर को ‘एक युद्ध, नशे के विरूद्ध’ अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम को एडिशनल एसपी श्री राहुल देव शर्मा जी ने संबोधित किया। उन्होंने सीबीएसई एवं सीजी के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्र/छात्राओं को साइबर क्राईम, नशा, गुटखा और मोबाईल से होने वाले अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी और उनसे बचने के तरीके भी बताये। पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस तरह के अपराधों से बचने के लिए 1930 नंबर की सहायता लेते हुए साईबर अपराधों से बचने की विधि भी समझाई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाली हानियों के विषय में बच्चों को जागरूक कराया गया। इस कार्यक्रम में श्री राहुल देव शर्मा, ए.एस.आई. नंदनी ठाकुर, गायत्री समिति के सचिव श्री गगन लड्ढा, सीबीएसई प्राचार्या श्रीमती शैलजा नायर एवं सीजी प्राचार्या श्रीमती पिंकी खंडेलवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।