कोरबा मंडल द्वारा शासकीय विद्यालयों में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और नशा मुक्ति पर कार्यशाला का आयोजन
कोरबा, 11 नवंबर: कोरबा मंडल के द्वारा मुकुंदपुर स्थित शासकीय विद्यालयों में आज एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और नशा मुक्ति के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रांत विस्तारक कन्हैया चौहान ने की, जिसमें प्रांत संयोजक एवं मंडल सदस्य कुमारी सविता साहू, जिला संयोजक विजेंद्र यादव, प्रांत विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ के खिलावन पटेल, और अन्य प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। कार्यशाला में उपस्थित नेताओं ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और इस बुराई से मुक्ति पाने के उपायों पर चर्चा की। साथ ही, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का विकास हो सके।कार्यक्रम में राजेश जी, कमलेश कंवर जी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने प्रेरणादायक विचार रखे और विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए संकल्पित किया। कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों ने नशा मुक्त और स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लिया। इस प्रकार, कोरबा मंडल का यह आयोजन विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।