जन-जन को चेताया, नशासुर का पुतला जलाया
बिलासपुर में जनजागरण अभियान चलाते नवयुवक
बिलासपुर। छत्तीसगढ़
गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर से जुड़े युवाओं ने दशहरा पर्व पर नशासुर का दहन करते हुए नगरवासियों को व्यसनमुक्ति का संदेश दिया। इससे पूर्व कई कार्यकर्त्ता विभिन्न नशासुरों की वेषभूषा में लोगों के बीच गए और नगरवासियों से नशामुक्त जीवन जीने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिया बिलासपुर के जिला संयोजक आशुतोष यादव, श्रीमती नंदिनी पाटनवर, सर्वश्री हेमराज वैश्य, योगेश साहू, द्वारिका प्रसाद, आदित्य पाटनवर आदि का विशेष योगदान रहा।
सक्ती। छत्तीसगढ़
विजयादशमी के पावन अवसर पर युवा एवं महिला प्रकोष्ठ सक्ती द्वारा कलयुग के सबसे बड़े असुर-नशासुर का दहन किया गया। नशासुर के दहन से पूर्व महिला प्रकोष्ठ की बहिनों एवं भाइयों के द्वारा समाज में नशे के विरूद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाया, एक-एक से मिलकर नशा छोड़ने या नशा न करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया गया, ताकि उनके परिवार स्वस्थ और सुखी रह सकें। नशासुर का दहन गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री विनय साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा शक्तिराज गुप्ता, विद्या साहू एवं समीर साहू का विशेष सहयोग रहा।