विजयादशमी पर नशासुर के विरूद्ध चलाया गया सशक्त जनजागरण अभियान
नत्थू जी जगताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री दिलीप नाग
20 विद्यार्थियों ने लिए नशामुक्ति के संकल्प
16 विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से मंच पर आकर नशामुक्त जीवन जीने की घोषणा की
धमतरी। छत्तीसगढ़
10 माह में 3000 विद्यार्थियों ने लिए हैं नशामुक्ति के संकल्प
गायत्री परिवार धमतरी ने नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दिनांक 24 अक्टूबर को नत्थू जी जगताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें उन्होंने कक्षा 9 से 12 वीं तक के 120 छात्रों को नशे के भयंकर दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें जीवन में कभी नशा न करने के संकल्प दिलाए। 16 विद्यार्थियों ने तो स्वेच्छा से मंच पर आकर नशामुक्त जीवन जीने और दूसरों को भी नशे से बचाने के संकल्प लिए। इस कार्यक्रम को जिला समन्वयक श्री दिलीप नाग ने संबोधित किया। उन्होंने गायत्री परिवार के नशामुक्त भारत अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि नशा बर्बादी की जड़ है। स्वस्थ, सुखी जीवन और सभ्य समाज के निर्माण के लिए व्यक्ति का नशामुक्त होना परम आवश्यक है। जिले के किशोर कौशल अभियान प्रभारी श्री नारायण कौशिक ने भी बच्चों को सत्प्रेरणाएँ दीं। श्री दिलीप नाग ने बताया कि उनकी शाखा ने पिछले 10 माह में तीन हजार से ज्यादा लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया और संकल्प दिलाए हैं। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अन्नपूर्णा सिन्हा का इस कार्यक्रम की सफलता में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।