शासकीय हाई स्कूल अरौद में नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों ने लिया नशा न करने का संकल्प
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ कौशल प्रसाद साहू और श्रीमती लक्ष्मी साहू की पहल पर, धमतरी छुही इकाई के शासकीय हाई स्कूल, अरौद (लीलर) में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री एल के यादव (रिटायर प्राचार्य) ने छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। प्रोजेक्टर के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान और इससे कैसे बचा जा सकता है, इस पर फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में श्री घनश्याम ठाकुर ने सभी छात्रों से नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। शासकीय हाई स्कूल अरौद के प्राचार्य श्री रवि कुमार शांडिल्य ने इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल परिवार के श्रीमती रामेश्वरी नागवंशी, श्रीमती लता रानी ध्रुव, श्रीमती लीना कंवर, श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, ज्योति, गायत्री परिवार के छबिलाल सिन्हा, नारायण सिन्हा, नीलमणि ध्रुव, सुशील निषाद, और प्रशांत दिवगैया सहित अन्य उपस्थित रहे।