Magazine - Year 1970 - Version 2
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
बड़ा कौन
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
बड़ा कौन-
एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि मानव-शरीर में वे पाँचों तत्व ही आपस में उलझ बैठे, जिनसे इस शरीर का निर्माण हुआ है।
वायु कहता था- ‘मैं सबसे बड़ा हूँ। मैं न आऊँ, तो श्वास हीन होकर एक क्षण में ही जीवन-लीला समाप्त हो जाये।’
तब पृथ्वी-तत्व बोला- ‘अरे, मुझसे तो ये शरीर खड़ा हुआ दीखता है। इन्द्रियों का आकार न हो, तो तुम सब अपनी अभिव्यक्ति कैसे कर सकोगे?’
जल-तत्व भी चुप न बैठा। उसने कहा- ‘जीवन का आधार तो मैं हूँ। रस न हो, तो सब कुछ पलक मारते समाप्त।’
अग्नि ने अब ठहाका लगाया और कहने लगा- ‘अरे, मेरी क्षमता तथा महत्व का अनुमान तो तुम लगा ही नहीं सकते। मैं न रहूँ, तो ये शरीर क्षण मात्र में बर्फ हो जाये।’
आकाश-तत्व ने बड़ी हेकड़ी से कहा- ‘मेरी उपयोगिता का मूल्याँकन तुम सबकी पहुँच से परे है। समस्त सूक्ष्म शक्तियों का संचालन तो मैं ही करता हूँ। शब्द मेरी तन्मात्रा है, मैं न रहूँ तो संसार खामोशी में डूबा समुद्र लगने लगे।’
आत्मा बैठा-बैठा यह संवाद सुन रहा था। उसने धीरे-से शरीर में से प्रयाण कर दिया। पाँचों तत्व उसके पीछे-पीछे ऐसे चल दिये, जैसे मधु-मक्खियों के छत्ते से उनकी रानी चल देती है, तो सारी मक्खियाँ उसके पीछे-पीछे चल देती हैं।