Magazine - Year 2002 - Version 2
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
शिष्यों की करुण याचना-क्षमा प्रार्थना
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
हमें क्षमा कर दो माँ! बड़ी गहरी आत्म पीड़ा और सघन अन्तर्वेदना से घिरे हम आपसे यह याचना कर रहे हैं। आज आप स्थूल रूप से हमारे बीच नहीं हैं। पर आपके साथ बिताए गए हर पल का कोमल अहसास हृदय में जस का तस है। आपकी हर याद की छुअन मन में अनगिन अनुभूतियों का रस घोलती है। कभी-कभी तो स्वयं को देखकर स्वयं पर विश्वास ही नहीं होता। भरोसा ही नहीं आता कि क्या ये हाथ वही है, जिन्होंने सर्वेश्वरी माँ के श्रीचरणों को छुआ है? क्या यह वही सिर है, जो अपनी महाशक्ति माँ के चरणों में झुका है? जिस पर माता ने अपने कृपालु वरद्हस्त रखे हैं। यह कथा किसी एक की नहीं है, आपके अनगिनत बच्चों की है, जो अपने अर्न्तगगन में उमड़ती-घुमड़ती और मूसलाधार बरसती आपकी यादों की झड़ी में भीग रहे हैं। जिन्हें याद आता है आपसे मिलना, आपसे बातें करना और आपके हाथों से कुछ खाने-पीने की चीजें पाना।
हे माता! आपकी यादों के कई रूप हैं, और सभी अनूठे हैं, अनोखे हैं। हममें से कइयों को गुरुदेव विभिन्न कामों के सिलसिले में बुलाते थे। हम सबको अपने ही आलस एवं प्रमाद के कारण जब-तब डाँट-फटकार भी पड़ती थी। पर सीढ़ियों से उतरते ही जब हम सब आपके कमरे में प्रवेश करते, तो आप हँसकर हम सभी से कहतीं- लगता है, तुम लोगों को आज कुछ ज्यादा ही डाँट पड़ गयी। चलो खैर कोई बात नहीं, अभी तो तुम लोग यह थोड़ा खा-पी लो। ऐसे एक नहीं अनेक अवसरों की यादें हमारे मनों में घुली हैं। आपके प्यार-दुलार के अनेकों रूप मन के आँगन में अपनी दिव्य आभा फैला रहे हैं। जहाँ तक आपकी डाँट-फटकार की बात है, तो वह प्रायः होती ही नहीं थी। यदि होती भी तो बहुत कम अवसरों पर। ऐसे अवसरों पर जितना आप डाँटती, उससे ज्यादा हम सबकी मान-मनुहार करतीं। हमें यह समझातीं कि आपकी इस डाँट में हम सबका कितना भला छुपा है। इतना ही नहीं डाँटने के बाद अवश्य ही अपने सामने बिठाकर कुछ खिलाती-पिलाती।
हे भावमयी! हम आपके भाव भरे मातृत्व की कैसे? क्या? और कितनी चर्चा करें? इसकी कथा तो असीम अनन्त है। हम जैसे अज्ञानी बालक तो क्या? दिव्य लोकों के देवगण भी इसे पूरी तरह से कहने में अक्षम हैं। इन क्षणों में हम सब तो बस यह महसूस कर रहे हैं कि हमने आपके कोमल हृदय को जाने-अनजाने अनेकों तरह से दुःखी किया है, चोट पहुँचायी है। आप कितना कुछ सहकर हमारी जिदों व हठों को पूरा करती रहीं और हम इसे अपना सौभाग्य मानकर इतराते रहे। हमने उस समय यह सोचने की तनिक-सी भी जहमत नहीं उठाई कि इससे आपको कितना कष्ट होता होगा। सच में माँ! आज हम अपने किए पर शर्मिंदा हैं। हमको उन पलों की अच्छी तरह से याद है, जब हमने अपने अज्ञानी बाल स्वभाव के कारण आप से लड़-झगड़ लिया। पर आश्चर्य! बदले में आपने हमें डाँटने-डपटने की बजाय भरपूर प्यार दिया। झगड़ा भी हमीं ने किया और रूठे भी हमीं, पर आप सदा ही हम पर सदय और कृपालु बनी रहीं। कभी भी भूल से भी हममें से किसी पर कभी भी कुपित नहीं हुई। क्योंकि इस सत्य को आप ही जानती थीं कि आपके कुपित होने पर तीनों लोकों में कोई भी हमारा शरणदाता न होगा। कहीं भी हमको ठिकाना न मिलेगा।
कर्म से, वाणी से और चिन्तन से हम सबके अपराध कई हैं। और इनमें से हर एक अक्षम्य हैं। हमें यह अच्छी तरह से मालूम है कि क्रूर कर्म में प्रवीण काल देवता, निष्ठुरता में निष्णात विधि का विधान हमारे किसी भी अपराध के थोड़े से अंश को भी क्षमा न करेगा। परन्तु हमारी इनसे कोई आशा भी नहीं है। हम सबकी प्रत्येक आशा का केन्द्र बिन्दु तो आप हैं। अब तक हमने अपनी हर चाहत को पूरा करने के लिए सिर्फ-सिर्फ माँ! माँ!! कहना सीखा है। आज फिर से वही माँ! माँ!! कहते हुए आपसे अपने किए हुए कृत्यों के लिए, अपने समस्त अपराधों के लिए क्षमा की याचना कर रहे हैं। अपने द्वार पर आए सभी याचकों की झोली भरने वाली माता, आज हम बच्चों की झोली अपनी क्षमा से भर दो। आपकी क्षमाशक्ति ही हम सबकी जीवन नौका को पार लगा सकती है। हम सबको भवसागर से पार उतार सकती है।
हे माता? यदि हममें से किसी के द्वारा कोई ऐसा अपराध बन पड़ा है, जो किसी भी तरह से क्षमा करने लायक नहीं है तो उसके लिए आप स्वयं ही दण्ड विधान तय करना। हमको काल के क्रूर हाथों में अथवा विधाता के निष्ठुर विधान-पाश के हवाले मत करना। हमें कुछ भी सजा देना माँ, पर अपने से दूर मत करना। हम आपके चरणों के सान्निध्य से कभी भी किसी भी हाल में दूर नहीं होना चाहते। आपकी कृपा छाँव में हम सारे कष्ट प्रसन्नतापूर्वक सह लेंगे। मुँह से कभी कोई उफ तक न निकलेगी। होठों पर कभी कोई शिकायत न आएगी। आपके बिना, आपसे थोड़ा भी दूर होकर हमें इस समस्त विश्व-ब्रह्मांड का कोई भी बड़े से बड़ा श्रेय-सौभाग्य नहीं चाहिए। इन तुच्छ साँसारिक धन-वैभव, यश-प्रतिष्ठ, पद-सम्मान की बात कौन कहे माता हमें आपसे दूर होकर देवराज इन्द्र और सृष्टिकर्त्ता ब्रह्म का पद भी नहीं चाहिए। दण्ड हो या पुरस्कार- हमारा समस्त संसार आपके श्री चरणों में सिमटा हुआ है। हमारे मन व बुद्धि आपके सिवा अन्य कुछ भी सोचने-समझने और जानने में असमर्थ है।
पहले जब आप स्थूल देह में थीं, तब हम बच्चे रूठा करते थे और आप हमें मनाया करती थीं। आज आप जब सूक्ष्म हैं, तो हमारा शंकालु मन यह सोचने लगता है कि कहीं हमारी माँ हमसे रूठ तो नहीं गयीं। हालाँकि हम यह जानते हैं कि भौतिक जीवन की अनेकों रस्सियों में कसा-बंधा यह मन आपकी सूक्ष्म चेतना का स्पर्श करने में असमर्थ है। फिर भी अपने इर्द-गिर्द आपकी ढूंढ़-खोज में हमेशा जुटा रहता है। आपके जीवन काल में इसे आपको रोज-रोज देखते रहने की आदत जो पड़ गयी है। इसको अभी तक यह ठीक से समझ में नहीं आ पाया कि अपने बच्चों पर प्राण न्यौछावर करने वाली माँ अचानक सूक्ष्म में क्यों जा बैठी? कहीं ऐसा उन्होंने हम सबसे रूठकर तो नहीं किया। पर हृदय की उफनती भावनाओं में विश्वास के यही स्वर उमड़ते हैं कि वात्सल्यमयी माता कभी भी अपनी सन्तानों से रूठ नहीं सकती। वह जरूर अपने किसी विशेष प्रयोजनवश हमारी स्थूल आँखों से ओझल हुई है।
इस विश्वास को तब बल मिलता है जब स्वप्नों में आपकी दिव्य झलक मिलती है। वही हँसती-मुस्कराती, प्रसन्नता की प्रदीप्ति से ओत-प्रोत दिव्य भावमूर्ति। वही चिर-परिचित वात्सल्य का भावभरा अन्दाज। वही स्नेहमय आश्वासन, वही प्रेम छलकाते शब्द। जगने पर लगता है कि अरे माँ तो अपने एकदम आस-पास है। बस वह तो केवल चर्मचक्षुओं से ओझल हुई है। उसकी सूक्ष्म चेतना तो विराट-विस्तार लिए आँचल की तरह हम सब पर एक साथ छाया कर रही है। संकट में, आपत्ति में, मुसीबत-परेशानी में जब कभी प्राण पुकारते हैं। सर्वशक्तिमयी अपनी समस्त शक्तियों के साथ आकर उपस्थित हो जाती है। माता के स्मरण मात्र से क्रूर काल के बढ़ते कदम भी पीछे वापस होने के लिए मजबूर हो जाते हैं। सच है माँ महाकाली के शिशुओं के सामने बेचारा काल करेगा भी तो क्या? उसके लिए तो जगदम्बा की एक हुँकार ही पर्याप्त है। इस सत्य का अनुभव हम बच्चों ने अपने इस छोटे से जीवन में अनेकों बार किया है।
सारी कामनाओं को पूरा करने वाली हे कामेश्वरी माँ! आपने हम बच्चों की प्रत्येक इच्छा की पूर्ति की है। हममें से जिसने जो चाहा, उसे आपने वही दिया है। आपके वरदानों को नित्यप्रति अपने जीवन में अनुभव करने वाले हम सभी जनों को यह अनुभूति जन्य विश्वास हो चला है कि जैसे हमारे लिए अब कुछ भी पाना असम्भव नहीं रहा। हम जो भी इच्छा करेंगे, हमारी माँ हमें वही दे देगी। अपने इसी विश्वास के बल पर हे माता! हम आपसे सिर्फ एक अन्तिम याचना कर रहे हैं कि हमें अब किसी और की नहीं बस आपकी और सिर्फ आपकी चाहत है। हम केवल और केवल आपको चाहते हैं। आपके सिवा अब हमें और कुछ भी नहीं चाहिए। हमारे बिलखते हुए हृदय और आँसू भरी आँखों पर दृष्टि डालकर अब हमें अपनी गोद में उठा लो। संसार के भीषण अरण्य में भटकते हुए हे माता! अब हमारा तन-मन पूरी तरह से तार-तार हो गया है। वेदना से जीवन का अणु-अणु व्यथित है। हे वात्सल्यमयी! ऐसे में सिर्फ आपकी गोद ही हमें त्राण दे सकती है। हे भावमयी भगवती! हम अतीत और आगत के अपने समस्त अपराधों के लिए आपसे क्षमा प्रार्थना करते हुए बस अपने लिए आपकी गोद की याचना करते हैं। साथ ही जीवन की शेष साँसों को पूरी तरह आप पर न्यौछावर करने का संकल्प लेते हैं।