मुंबई अश्वमेध महायज्ञ से नई ऊर्जा लेकर वापस पहुंचे टाटानगर गायत्री परिवार के कार्यकर्ता
परम श्रद्धेय डॉ प्रणव पंड्या एवं स्नेहसलीला परम श्रद्धेया दीदी के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन एवं दलनायक परम आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी के कुशल नेतृत्व में ऐतिहासिक 1008 कुंडीय अश्वमेध गायत्री महायज्ञ,मुंबई, महाराष्ट्र में टाटानगर गायत्री परिवार के नवयुग दल, युवा प्रकोष्ठ, प्रज्ञा महिला, मंडल के सदस्यों ने उत्साह एवं उमंग के साथ गुरु चरणों के प्रति श्रद्धा समर्पण का भाव रखते हुए अहर्निश अपनी सेवा देकर कीर्तिमान रच दिए। मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के व्यवस्था से जुड़े हर विभाग में टाटानगर के युवा एवम महिला मंडल के भाई बहनों का योगदान रहा। युवाओं ने अश्वमेध महायज्ञ में रक्तदान के लिए आहूत शिविर में 15 यूनिट रक्तदान किए। 25 से अधिक युवाओं ने अश्वमेध स्थल में लगाए गए अंगदान शिविर मे अंगदान किए ।सबने मिलकर 1008 कुंडीय अश्वमेध गायत्री महायज्ञ में अपने विशेष अनुदान समर्पित किए। मुंबई अश्वमेध में टाटानगर से आए भाई बहनों ने एक एक क्षण का सदुपयोग करते हुए यज्ञीय ऊर्जा को अपने अंदर पूरी तरह समाहित करने का कार्य किए। सभी ने पूज्य गुरुदेव एवम वंदनिया माता जी की सूक्ष्म उपस्थिति को सतत अनुभव भी किया। सदस्यों ने परम आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या से भेंट मुलाकात कर आगे के लिए मार्गदर्शन लिया।