पूरे देश में आयोजित हुए जलस्रोतों की सफाई के कार्यक्रम
अनेक शाखाओं ने स्वच्छता और लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया
गंभीरी नदी की सफाई
चित्तौड़गढ़। राजस्थान
गायत्री परिवार चितौड़गढ़ द्वारा नगर की जीवन रेखा कहलाने
वाली गंभीरी नदी की सफाई एवं पूजन करके गंगा सप्तमी मनाई गई। इस कार्यक्रम के साथ प्रशासन एवं नगरवासियों को यह संदेश दिया गया कि जलस्रोतों को स्वच्छ रखा जाये तो उनसे पीने योग्य शुद्ध जल प्राप्त किया जा सकता है। स्वच्छता अभियान में शक्तिपीठ प्रबंधक श्री रमेश चंद्र पुरोहित के मार्गदर्शन में सर्वश्री जगदीश जोशी, रमेश चंद्र उपाध्याय, रमाशंकर वेद, चंद्र शेखर पालीवाल, कृष्ण गोपाल व्यास, शीशराम यादव, सतीश शर्मा, बिनाका छीपा, पार्वती शर्मा, दीपमाला, किरण यादव, माया सोनी सहित गायत्री परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
तिलवारा घाट में स्वच्छता व जागरूकता अभियान
जबलपुर। मध्य प्रदेश
जबलपुर में गंगा सप्तमी के दिन नैष्ठिक परिजनों एवं संस्कार शिविर में आए शिविरार्थियों के सहयोग से नर्मदा तट तिलवारा घाट में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। घाट पर आने वाले पर्यटक गायत्री परिवार के इस सेवा भाव से बहुत प्रभावित दिखाई दिये।
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश
गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ नरसिंहपुर ने गंगा सप्तमी के दिन भागीरथी जलाभिषेक कार्यक्रम में गीदारी करते हुए नर्मदा तट बरमान में स्वच्छता अभियान चलाया।
रतलाम। मध्य प्रदेश
गंगा सप्तमी के अवसर पर रतलाम के गायत्री परिजनों ने नगर के हनुमान ताल पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए भागीरथी जलाभिषेक दिवस मनाया। स्वच्छता अभियान दो घंटे चला। गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ताओं ने आसपास रहने वाले लोगों से संपर्क कर तालाब को गंदा नहीं करने एवं दूसरों को भी समझाने की प्रार्थना की।
स्वच्छता के साथ मतदाता जागरूकता
जहानाबाद। बिहार
जहानाबाद के युवा मण्डल ने गंगा सप्तमी के दिन दक्षिणी सूर्य मंदिर स्थित तालाब की साफ-सफाई कर भागीरथी जलाभिषेक दिवस मनाया। इसके साथ ही सामयिक राष्ट्रधर्म निभाते हुए परिजनों ने हॉस्पिटल मोड़ से कारगिल चौक तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। हजारों लोगों से संपर्क कर उन्हें विवेकपूर्वक मतदान अवश्य करने और राष्ट्र के सशक्ति करण के महापर्व में भागीदारी करने की प्रेरणा दी।
इस स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान में सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार ने बताया कि गायत्री परिवार के इस अभियान में जिला निर्वाचन कोषांग पदाधिकारी पूनम कुमारी भी शामिल हुई ।
अवंती विहार तालाब की सफाई की
रायपुर। छत्तीसगढ़
गायत्री परिवार रायपुर के परिजनों एवं नगरवासियों के द्वारा गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर मां गायत्री और गंगाजी की पूजा व महाआरती करके नदियों व सरोवरों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। इसकी शुरूआत रायपुर के अवंती विहार स्थित तालाब की सफाई कर की गई। इस अवसर पर गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी प्रज्ञा प्रकाश निगम ने सागर, नदी, तालाब, नलकूप आदि जलस्रोतों की स्वच्छता और जल संरक्षण की आवश्यकता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जलस्रोत स्वच्छ होंगे तो जल स्वच्छ रहेगा और हम स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छता अभियान प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक चला। सफाई उपरांत वृक्षारोपण भी किया गया।
जिले की अनेक शाखाएँ सक्रिय रहीं
जमशेदपुर। झारखण्ड
गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर नवयुग दल युवा मंडल तथा प्रज्ञा महिला मंडल की विभिन्न शाखाओं द्वारा कदमा, मानगो एवं बारीडीह में जल स्रोत स्वच्छता एवं संरक्षण का कार्यक्रम रखा गया था। परिजनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित नदियों के घाटों की सफाई की तथा उनकी आरती करते हुए समाज को जल स्रोतों की स्वच्छता का महत्त्व बताया।
कदमा में खरखाई नदी घाट, मानगो में स्वर्णरेखा घाट तथा बारीडीह बस्ती स्वर्णरेखा छट घाट की सफाई की गई। श्रीमती जसवीर कौर ने कहा कि हमें प्रत्येक नदी एवं जल स्रोत में माँ गंगा का अस्तित्व मानकर उसी पवित्र भाव के साथ उनकी स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। इस स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान में सैकड़ों कार्यकर्त्ता भाई-बहिन शामिल हुए।
टीकर : गायत्री चेतना केंद्र टीकर से जुड़े कार्यकर्त्ताओं ने टीकर गाँव से 4 किलोमीटर दूर सुवर्ण रेखा नदी की सफाई और उसके उपरांत गंगा पूजन, आरती का कार्यक्रम सम्पन्न किया। खूंटी : खूंटी शाखा द्वारा गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर स्थानीय साहू तालाब घाट की साफ सफाई एवं पूजा-आरती की गई। पूरा कार्यक्रम परिव्राजक चंदन मोदी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ।