बाल संस्कारशाला के बच्चों और गायत्री परिजनों ने नशा मुक्ति रैली निकालीन्न
निरंतर सक्रियता, अब तक स्कूल-कॉलेजों में 160 कार्यक्रम सम्पन्न
देवास। मध्य प्रदेश नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए अहर्निश सक्रिय देवास शाखा ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गायत्री शक्तिपीठ के मार्गदर्शन में एक रैली निकाली, जिसमें बाल संस्कारशाला के बच्चों ने आकर्षक योगदान दिया। बच्चों के मुख से निकलते उद्घोष ‘‘गुटखा खाकर गाल गलाएँ, अपनी अर्थी खुद सजवाएँ ...’’ ने लोगों को बहुत प्रभावित किया।गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक श्री प्रमोद निहाले ने लोगों को उनकी शाखा द्वारा जिले में नशामुक्ति के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों और उनमें मिल रही सफलताओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि उनका नशा मुक्ति अभियान कई वर्षों से सतत चल रहा है। वीडियो प्रदर्शन, सेमीनार, रैली आदि के माध्यम से स्कूल-कॉलेजों में अब तक 160 नशा मुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया