युग निर्माणी सूत्र-सिद्धांतों के लिए समर्पित महाविद्यालय
गायत्री यज्ञ से हुआ नए भवन का लोकार्पण
कठूमर, अलवर। राजस्थान
कठूमर में गैलेक्सी शिक्षण संस्था द्वारा महाविद्यालय के लिए नव निर्मित भवन का शुभारंभ दिनांक 9 जून 2024 को गायत्री यज्ञ से किया गया। इस यज्ञ में संस्था
प्रधान श्री मनोज चौधरी, निदेशक श्री रमेश चौधरी सहित संस्था परिवार के अनेक भाई बहिन सम्मिलित हुए। भरतपुर-अलवर क्षेत्र के वरिष्ठ कथावाचक पं.श्याम सुंदर शर्मा की टोली ने यहकार्यक्रम सम्पन्न कराया। ज्ञातव्य है कि गैलेक्सीशिक्षण संस्था कठूमर एक ही परिसर में प्राथमिक विद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक का संचालन करती है। यह संस्था हर स्तर के विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने के लिए समय-समय पर नैतिक शिक्षा गोष्ठी, 9 अथवा 24 कुण्डीय गायत्री यज्ञ, सामूहिक जन्म दिन समारोह, सद्साहित्य वितरण जैसे कार्यक्रम कराती रहती है। संस्था के निदेशक श्री रमेश चौधरी स्वयं वरिष्ठ गायत्री साधक हैं। इन कार्यक्रमों के आयोजनों में उनका विशिष्ट योगदान रहता है। श्री रमेश चौधरी ने बताया कि गायत्री परिवार की गतिविधियों का विद्यार्थियों की मनोभूमि पर गहरा प्रभाव पड़ता
है। पिछले कई वर्षों से गैलेक्सी शिक्षण संस्था के विद्यार्थी राजस्थान सेकेंडरी एजूकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित सैकंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं में मेरिट में आते रहे हैं।
"सतत चलते हैं गायत्री परिवार के नैतिक शिक्षा
कार्यक्रम, विद्यार्थियों पर देखा गया है प्रभाव, बोर्ड की परीक्षाओं में मैरिट में आते हैं बच्चे"