ज्योति कलश यात्रा शांतिकुंज हरिद्वार - गुजरात
जिला : बनासकांठा, तालुका : थराद, डिसा
दिन 122, (8 अगस्त, 2024)
ज्योति कलश रथ यात्रा गुजरात प्रांत में दिन 122 को गायत्री प्रज्ञापीठ थराद से निकलकर थराद तालुका के ग्राम मलुपुर, खानपुर, भाचर, ढिमा, लुणाल, थराद शहर में माधव नगर सोसायटी, गायत्री विद्यालय, महेश्वरी सोसायटी होकर डिसा तालुका के ग्राम दामा पँहुची।
विशेष ज्योति कलश यात्रा के दिन 122 को ग्राम मलुपुर की धरणीधर गौ शाला में ज्योति कलश रथयात्रा का भव्य स्वागत एवं पूजन किया। इस अवसर पर 125 लोग उपस्थित रहें।
ग्राम खानपुर के लोगों ने गाँव के पादर से ज्योति कलश रथयात्रा का भव्य स्वागत किया और गाँव में 11 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ करने का संकल्प लिया।
ढिमा गाँव में श्री शामालिया भगवान के मंदिर में एवं लुणाल गाँव में श्री नकलंग भगवान के मंदिर में ग्रामजनोंने ज्योति कलश रथयात्रा का स्वागत एवं पूजन किया।
थराद की गायत्री विद्यालय में 500 बच्चों ने ज्योति कलश रथयात्रा का स्वागत एवं दर्शन किया। इस अवसर पर गायत्री महामंत्र का विज्ञान और भावार्थ बताकर नियमित गायत्री मंत्र बोलने का संकल्प कराया। गायत्री प्रज्ञापीठ थराद में ज्योति कलश रथयात्रा की साक्षी में युवा कार्यकर्ता को व्यवस्था का कार्यभार सोंपा गया।
दामा गाँव के बच्चों ने धजा पताका और बहनोंने कलश धारण कर ढोल नगारे और डी.जे. संगीत द्वारा ज्योति कलश रथयात्रा का भव्य स्वागत किया। और दीपयज्ञ के माध्यम से दिव्य ज्योति प्राकट्य पर्व मनाया गया। इस अवसर पर गाँव के सरपंच श्री ने हर वर्ष गाँव में 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ करने का, व्यसनमुक्ति आंदोलन चलाने का संकल्प लिया।