जिले में चल रही हैं 24 बाल संस्कार शालाएँ
खरगोन। मध्य प्रदेश
खरगोन नगर और आसपास के कुछ गाँवों में गायत्री परिवार द्वारा प्रत्येक रविवार को 24 स्थानों पर बाल संस्कार शालाएँ चलाई जा रही हैं। 4 से 12 वर्ष तक के सैकड़ों बालक-बालिकाएँ इनसे लाभान्वित हो रहे हैं। बाल संस्कार शाला जिला प्रभारी श्रीमती भानुप्रिया कानूनगो ने बताया कि इन संस्कार शालाओं के माध्यम से सद्विचार और अच्छे संस्कारों का बीजारोपण किया जा रहा है, जिससे बच्चों के अभिभावक और पूरा समाज बहुत प्रभावित है। श्रीमती भानुप्रिया कानूनगो ने बताया कि खरगोन शहर के नूतन नगर, जानकी नगर, आदर्श नगर, डी.आर.पी. लाईन, गौरीधाम, विद्या नगर, वल्लभ नगर, आशाधाम कॉलोनी, बसंत विहार, साकेत नगर, परसाई कॉलोनी, मोतीपुरा,बजरंग नगर, दावन कॉलोनी, गावशिंदे नगर, जेतापुर, विष्णुपुरी, सीता विहार, बालाजी पुरम कॉलोनी आदि के साथ ही ग्राम जामली, गोपालपुरा, कुकडोल, बडगाँव, लिक्खी आदि 24 स्थानों पर बहिनों द्वारा बाल संस्कारशालाएँ चलाई जा रही हैं।