बच्चों का व्यक्तित्व सँवार रही हैं बाल संस्कार शालाएैँ।
गद्गद है समाज
बिरनी, गिरिडीह। झारखण्ड
बिरनी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गुरहा निवासी श्री भवानी प्रसाद वर्मा अपने गाँव के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पिछले दो वर्षों से श्रीराम बाल संस्कारशाला चला रहे हैं। यह संस्कारशाला प्रतिदिन चलती है, जिसमें बच्चों में नैतिक मूल्य संवर्धन और उन्हें अच्छे संस्कार देने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं। श्री भवानी प्रसाद वर्मा की सेवाओं से गाँव के लोग गद्गद हैं। उनका कहना है कि इस शाला के माध्यम से उनके बच्चों को ऐसी शिक्षा मिल रही है, जिससे उन्हें जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। श्री भवानी प्रसाद वर्मा का यह प्रयास न केवल उनके गाँव के बच्चों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। गिरिडीह के श्री बुधन प्रसाद वर्मा ने बताया कि बिरनी प्रखंड सरंडा की पूनम भदानी तथा अन्य गाँवों और समुदायों में भी गायत्री परिवार के नैष्ठिक कार्यकर्त्ताओं द्वारा इसी तरह की संस्कार शालाओं का संचालन किया जा रहा है।