मद्य निषेध जन जागरूकता रैली
शाजापुर/रनायल,
"मद्य निषेध सप्ताह" के सप्तम दिवस और सप्ताहांत के अवसर पर जिले के ग्राम रनायल में गायत्री परिवार जिला शाजापुर द्वारा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला शाजापुर के निर्देशन में "मद्य निषेध जन जागरूकता" रैली निकाली गई, जिसमे गायत्री परिवार व्यसन मुक्ति अभियान जिला प्रभारी मनोज कुमार जायसवाल (मास्टर वालिंटियर एन. एम.बी.ए.), शा.उ.मा.वि. रनायल, नोबल एकेडमी, पुष्प कान्वेंट स्कूल, अमरदीप कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षको का विशेष सहयोग रहा। स्थानीय वरिष्ठ परिजन घनश्याम चंद्रवंशी जी, कैलाशनारायण जी, बाबूलाल जी, प्रहलाद जी, राधेश्याम जी, श्रीराम लाइनमैन साब, मनोहर जी, अनिल जी, गोविंद जी एवं समस्त परिजन ग्रामवासी उपस्थित रहें। कार्यक्रम संचालन कैलाश आचार्य जी ने किया। आभार गायत्री शक्तिपीठ रनायल के प्रमुख महेश चंद्रवंशी जी ने माना।