ज्योति कलश रथयात्रा का शुभारंभ
गायत्री शक्तिपीठ, विज्ञान नगर, कोटा, राजस्थान से ज्योति कलश रथयात्रा का शुभारंभ शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री प्रभा शंकर दुबे जी के करकमलों से विधिवत् पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर रथयात्रा में सम्मिलित टोलियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
श्री प्रभा शंकर दुबे जी ने इस रथयात्रा के उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उपस्थित टोलियों को पाथेय प्रदान किया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा समाज में जागरूकता, शांति और सद्भाव फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में योगदान देगी।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री हेमराज पांचाल ने पूरे जिले की कार्ययोजना की जानकारी दी और टोलियों के सदस्यों को मिशन के अनुशासन एवं मर्यादा का पालन करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा के माध्यम से मिशन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने की जिम्मेदारी टोलियों के कंधों पर है।
कार्यक्रम के दौरान उपजोन समन्वयक श्री रामरतन नरवर, पूर्व मुख्य ट्रस्टी श्री जी. डी. पटेल, पूर्व उपजोन समन्वयक श्री चतुर्भुज जोशी, श्री तेजराज सिंह जी (सी. आई. साहब) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और वरिष्ठ परिजन उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी अधिक महत्व और गरिमा प्रदान की।