कोटा नगर में ज्योति कलश रथयात्रा का भव्य आयोजन
राजस्थान के कोटा नगर में ज्योति कलश रथयात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा ने तलवंडी, इंद्र विहार, महावीर नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, सुभाष नगर, और ओम एन्क्लेव अनंत पुरा जैसे प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।
टोली नायक लक्ष्मी सोनी दीदी ने रथयात्रा के दौरान सभी स्थानों पर यात्रा के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। दीदी ने बताया कि यह रथयात्रा न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह गुरु देव के जीवन दर्शन और परम वंदनीया माताजी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने का एक पवित्र माध्यम है।
सांयकाल में बहनों की टोली ने दीप यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें गुरु देव के जीवन के आदर्शों, परम वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी और अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की गई। दीप यज्ञ के दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने आस्थावान तरीके से इस पावन आयोजन में भाग लिया और आंतरिक शांति का अनुभव किया।
पूरे दिन का कार्यक्रम अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायक रहा, जिसने श्रद्धालुओं को धर्म, एकता और प्रेम के संदेश से अभिभूत कर दिया। रथयात्रा के आयोजन ने समाज में एकता, आस्था और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।